
सूरत
गुजरात के सूरत से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 16 साल के लड़के ने अपने ही बर्थडे वाले दिन आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता शाम की पार्टी के लिए केक लेने गए थे। इसी दौरान नाबालिग ने खुद को फांसी लगा ली। लड़के की पहचान कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले आशुतोष प्रधान के तौर पर हुई है। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ भेस्तान के विजयलक्ष्मी नगर इलाके में रहता था।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह से उसे रिश्तेदारों और दोस्तों के शुभकामनाओं के मैसेज आ रहे थे। शामल को उसके माता-पिता केक खरीदने बाहर चले गए। जब वे वापस लौटे तो दंग रह गए। उन्होंने अपने बेटे को आशुतोष घर में पर्दे की रॉड से लटका हुआ पाया। पति-पत्नी की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। डिंडोली पुलिस आशुतोष को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आशुतोष के पिता मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं और एक स्थानीय फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी बहन नर्स हैं। जब आशुतोष ने फांसी लगाई उस समय उनकी बहन काम पर थी। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा, हम इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किसी परिवारवाले ने उसे डांटा था या उसने क्या कोई ऐसा गिफ्ट मांगा था जिसे परिवारवाले देने में असमर्थ थे।
More Stories
प्रतिबंधों के चलते SBI ने रूसी कनेक्शन वाली नायरा एनर्जी के ट्रांजैक्शन पर लगाया बैन
प्रियंका गांधी के गाजा पोस्ट पर इजरायल का पलटवार — ‘हमने हमास आतंकियों को मारा’
जजों को टारगेट करना बना ट्रेंड, CJI गवई ने न माफी न याचिका वापसी की दी इजाजत