
हर एक व्यक्ति के जिंदगी में वास्तु का बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में घर में लगी तस्वीरें परिवार के सदस्यों पर गहरा प्रभाव डालती है। लेकिन यह कई लोग यह सोचते हैं कि तस्वीर हमारी जिंदगी को कैसे प्रभावित कर सकती है। कई लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बिताएं पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं और तस्वीर का रूप देकर अपने घर की दीवारों में लगाते हैं। लेकिन कई बार फोटो की दिशा सही न होने पर हंसती खेलती जिंदगी भी बर्बाद हो जाती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार से प्यार करता है और घर में अपने परिवार की फैमिली फोटो को लगाता है, तो वही अगर दिशा और वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए, तो परिवार की खुशियां उदासी में बदल जाती है। तो आइए जानते हैं घर में फैमिली फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप घर में अपनी फैमिली फोटो लगाना चाहते हैं, तो इसे गलती से भी घर के पूर्वी और उत्तरी कोने में नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में मतभेद बढ़ने लगेंगे। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होगा।
More Stories
वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली
ढीले-ढाले कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं, दशक बीत गए, मगर कम नहीं हुआ ओवरसाइज कपड़े का चलन
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें