
रायपुर
रायपुर के करीब मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार को बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को करीब 18 राउंड गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच कर रही पुलिस की ओर से अभी तक अधिकृत तौर पर झगड़े का कारण नहीं बताया गया है।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। आशंका है कि सिपाही और एएसआई के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए सिपाही सरोज कामर ने सर्विस रिवाल्वर से एएसआई पर गोली चला दी। अस्पताल ले जाए गए एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
महिला संविदा कर्मियों की जीत: मातृत्व अवकाश वेतन जारी, हाईकोर्ट की सख्ती से झुका शासन
डेम में नहाने गए PWD इंजीनियर के बेटे की तलाश जारी, रेस्क्यू टीम सक्रिय
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, ED रिमांड पर कल होगी सुनवाई