
सतना
मध्य प्रदेश के सतना में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीच बाजार पन्नीलाल चौक स्थित राजेश ऑर्नामेंट के ज्वेलरी शॉप में छापेमार कार्रवाई की। जबलपुर से आई टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से दूसरे ज्वेलरी शाॅप संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। बता दें कि यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। जीएसटी टीम ने शोरूम का शटर बंद कर दिया है।
टीम खरीद-बिक्री के साथ अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस जांच में बडी कर चोरी का खुलासा हो सकता है। हालांकि यह कार्रवाई लगातार अभी जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि संचालक द्वारा कितने की कर चोरी की गई है। जीएसटी टीम द्वारा दुकान संचालक से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए बोला गया है। बता दें कि जानकारी होने पर स्टेट व सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।
More Stories
MP में लगातार तेज बारिश नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में
छतरपुर में ढाबे की छत गिरी, महिला की मौत, 10 घायल
चोरों ने सेंधमारी कर किया लाखो का माल पार।