भोजपुर
महाशिवरात्रि पर्व पर मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहे जाने वाले भोजपुर में भगवान शिव का फूलों से विशेष श्रृंगार कर उन्हें दूल्हे राजा बनाया गया। सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। हजारों लोगों ने भगवान शिव के दर्शन किए। स्थानीय प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की, ताकि उन्हें भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने भोजपुर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। भक्तों के लिए पूरी तरह से व्यवस्था की गई थी। पेयजल, पार्किंग, यातायात के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। सुबह से अभी तक हजारों लोगों ने भगवान के दर्शन कर लिए है। आपको बता दें महाशिवरात्रि में भक्तों का उत्साह पूर्व के वर्षों की तरह देखने को मिल रहा है। जहां 3 किलोमीटर तक भक्तों का हुजूम नजर आ रहा है और चारों ओर हर हर महादेव के जयघोष की आवाज गूंज रही है।
महाशिवरात्रि पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस के लगभग 250 जवानों की तैनाती की गई है। मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा, तहसीलदार हेमंत शर्मा के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर व्यवस्था संभाल रहे है। वहीं देर शाम महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह भोजपुर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

More Stories
पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वितरित किए जायेंगे ऋण : मंत्री विजयवर्गीय
पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सीवर सफाई और कचरा संग्रहण के कार्य में लापरवाही न बरतें – ऊर्जा मंत्री तोमर