न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को रविवार शाम ‘बम की संदिग्ध धमकी' मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर रोम की ओर भेज दिया गया और जांच के बाद इसे फिर से उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में 199 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने ‘ बताया कि चालक दल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान ‘एए292' का मार्ग परिवर्तित किया गया और उसे रोम की ओर भेज दिया गया।
एफएए ने बताया कि विमान को स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। ‘पीटीआई' को दिए गए एक बयान में अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान संख्या 292 का ‘संभावित सुरक्षा' कारणों से मार्ग परिवर्तित किया गया और उसे रोम की ओर भेजा गया। विमानन कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि विमान रोम में सुरक्षित उतर गया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने निरीक्षण कर विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी।

More Stories
ताइवान के आस-पास चीन की नई तैनाती: समंदर से आकाश तक घेराबंदी, फाइटर जेट्स फिर सक्रिय
रूस की लाल बालों वाली ‘कातिल हसीना’ फिर दिखी सक्रिय, पुतिन ने दिया नया खतरनाक मिशन!
पहले कानून, अब राजनीति: H-1B वीज़ा पर ट्रंप को मिला सांसदों का दबाव