
इंदौर
पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी। एसआई से अभद्रता की और उसका वीडियो भी बनाया। नकली पुलिसकर्मी बता कर आरोपितों ने एसआई को कार में बंधक बना भी बना लिया। गिरफ्तार करवाने के लिए थाने आए तो अफसर चौक गए। मामले में जेल प्रेहरी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है पूरी घटना
घटना बाणगंगा थाना अंतर्गत ग्राम भोंरासला की है। एसआई टी,इक्का बाणगंगा थाना में एसआई है। मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक पुलिस चौकी(भौंरासला) पर ड्यूटी थी। पुलिस कंट्रोल रूम से चैकिंग के लिए फोर्स भेजा गया था। पांच बजे तक एसआइ ने कुमेड़ी कांकड़,सांवेर रोड़,भौंरासला क्षेत्र में चैकिंग करवाई और बल रवाना कर दिया। अचानक कार(एमपी 09जेडडब्ल्यू 2233) में चार युवक आ गए। आरोपित शराब के नशे में थे। युवकों ने एसआइ को नकली पुलिस कहा और गालियां देने लगे।
More Stories
पूर्व विधायक सोना बाई के दिव्यांग पति सेवकराम अहिरवार ने गुजारा भत्ता मांगा
थाना रामनगर पुलिस ने गुमशुदा को 06 दिवस के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
भोपाल : राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्चिंग ऑपरेशन शुरु