
शिवपुरी
जिले के भोंती में एक शासकीय शिक्षक के घर EOW ने दस्तक दे दी. टीम सुबह 6 बजे शिक्षक के घर पहुंची. जहां उन्होंने सोते समय घर की कुंदी खटखटा दी और सभी को जगा दिया और अंदर जा पहुंचे.
जानकारी के अनुसार भोंती में शासकीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह भदोरिया के यहां आज सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू के अधिकारी एक दर्जन कर और एक बस पुलिस के साथ अचानक से पहुंची. जहाँ उन्होंने सुबह 6 बजे सभी लोगों को सोते से जगा दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी है.
More Stories
खंडवा में ढाबे पर श्रद्धालुओं को सेव टमाटर की जगह मटन परोसा, हुआ हंगामा
शहडोल में टेम्पो ट्रैक्स पेड़ से टकराया, 3 महिलाओं की मौत, बच्चों समेत 15 घायल
भोपाल सेंट्रल जेल से बाहरी कैदी वीसी पर परिजनों से बात कर सकेंगे, इसी से पेशी भी होगी, बन रहे 16 नए वीसी रूम