December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

T20 में बने 416 रन… 25 छक्के, हाईस्कोरिंग मैच में पाकिस्तान हारा

 

सेंंचुरियन

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने यह टी20 सीरीज भी हरा दी है। पहला मैच 11 रन से हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरा मैच भी गंवा दिया। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। आइये, जानते हैं कि मैच में क्या-क्या हुआ।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना डाले। ओनर साईम अयुब 171 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 98 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के उड़ाए। बाबर आजम ने 31 तो इरफान खान ने 30 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए दय्यान गालीम और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट झटके।

रीजा हैंड्रिक्स के शतक से अफ्रीका ने चेज किया 207 रन का लक्ष्य

207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रयान रिकेल्टन दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। लेकिन उनके जोड़ीदार रीजा हैंड्रिक्स ने पाकिस्तान की जमकर पिटाई की और शतक ही ठोक डाला। हैंड्रिक्स ने 54 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। रीजा ने 185 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में 117 रन जड़ दिए। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए। इसके अलावा रासी वैन डर डुसेन ने भी 66 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में 207 रन का टारगेट 7 विकेट रहते चेज कर लिया। पाकिस्तान के लिए 2 विकेट जहांदाद खान ने लिए।