
आगर मालवा
मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से ईवीएम का मुद्दा उठाया है। उन्होंने आगर मालवा के कचनारिया गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि वह 400 लोगों को नामांकन दाखिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि मतदान मतपत्र (Ballot Paper) के माध्यम से हो।
मैं कर रहा हूं तैयारीः दिग्विजय
इस दौरान लोगों ने उनके सामने बैलट पेपर के नारे भी लगाए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बैलट पेपर से चुनाव के लिए बस एक ही रास्ता है। उन्होंने कहा कि अगर 400 उम्मीदवार नामांकन फॉर्म भरते हैं तो ही चुनाव बैलट पेपर से कराए जा सकते हैं।
वादा निभाओ यात्रा पर निकले हैं दिग्विजय
उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूं। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होती है। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के लोगों को 12,500 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह से राजगढ़ में मतपत्र के माध्यम से चुनाव होंगे। राजगढ़ में वादा निभाओ यात्रा से चुनाव प्रचार में जुटे सिंह हमेशा से ही चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध करते रहे हैं।
चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव नापेंगे दिग्विजय
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से 33 वर्ष बाद चुनाव लड़ रहे हैं। वह चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव नापेंगे। इसकी शुरुआत वह 31 मार्च को इस संसदीय क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में नलखेड़ा स्थित माता बगुलामुखी के दर्शन करने के बाद पदयात्रा से करेंगे। क्षेत्र में चाचौड़ा, राघोगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सुसनेर और सारंगपुर, आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
More Stories
एसआरएच वर्सेस जीटी में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा घमाशान
पीएसएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और उम्मीद है कि हमारे देश के लोग इसका आनंद उठाएंगे: मोहम्मद रिजवान
मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फैंस का इंतजार हो सकता है खत्म, जसप्रीत बुमराह जल्द जुड़ सकते है टीम से