December 25, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

संजीव सक्सेना ने युवाओं के साथ उनके मुद्दों को लेकर निकाला मार्च नारा दिया ‘परिवर्तन से विकास’

 

करमवीर भारत रिपोर्टर

भोपाल। राजधानी के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने अपने मुद्दों को लेकर इंजीनियर संजीव सक्सेना के साथ रविवार को मार्च किया। इसमें बूथ कमेटी के यूथ शामिल थे। मातृभूमि सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया गया, उनमें युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था, उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों को आरम्भ किया जाना और युवाओं को नशे जैसे विषय शामिल रहे। साथ ही नारा दिया ‘परिवर्तन से विकास’।

सक्सेना ने कहा कि भोपाल से छोटे शहरों में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं लेकिन क्षेत्रीय रोजगार नहीं होने से युवाओं को पलायन करना पड़ता है। ऐसे में बुजुर्ग माता-पिता को अकेले रहना मजबूरी है। टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास और सरकारी लाभ की योजनाओं में कोई भागीदारी नहीं होना भी बड़ी समस्या है।