करमवीर भारत रिपोर्टर
भोपाल। राजधानी के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने अपने मुद्दों को लेकर इंजीनियर संजीव सक्सेना के साथ रविवार को मार्च किया। इसमें बूथ कमेटी के यूथ शामिल थे। मातृभूमि सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया गया, उनमें युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था, उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों को आरम्भ किया जाना और युवाओं को नशे जैसे विषय शामिल रहे। साथ ही नारा दिया ‘परिवर्तन से विकास’।
सक्सेना ने कहा कि भोपाल से छोटे शहरों में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं लेकिन क्षेत्रीय रोजगार नहीं होने से युवाओं को पलायन करना पड़ता है। ऐसे में बुजुर्ग माता-पिता को अकेले रहना मजबूरी है। टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास और सरकारी लाभ की योजनाओं में कोई भागीदारी नहीं होना भी बड़ी समस्या है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें किया नमन
नववर्ष में आसानी से होंगे महाकाल दर्शन, जानें क्या रहेगी व्यवस्था
शहरी गरीबों को आजीविका का साधन दिलाने के लिये 9318 स्वसहायता समूहों का गठन