करमवीर भारत रिपोर्टर
सीहोर। जिले की बुधनी तहसील में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक निर्दयी पिता ने अपने ही 3 साल के मासूम बेट और पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। ये पूरा मामला बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदार नगर का है। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी पति की तलाश में शुरू की।
कुल्हाड़ी से काटा गला
जानकारी के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदार नगर में रहने वाले गणेश राम विश्वकर्मा (30) ने अपनी पत्नी मोना विश्वकर्मा (26) और तीन साल के बेटे वेदांत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें मां-बेटे दोनों ने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर एक ही खाट पर दोनों के शव लहूलुहान मिले। वहीं पत्नी के गले पर गहरे चोट के निशान मिले हैं।
आरोपी के सिर में लगी थी चोट
इस मामले में शाहगंज पुलिस ने कहा कि आरोपी गणेश राम विश्वकर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी के सिर पर करीब 6 महीने पहले चोट लगी थी, जिसका इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं बीच-बीच में वह पागलों की तरह हरकत करता था। इसी के चलते आशंका भी जताई जा रही है कि उसने दौरे पड़ने की वजह से ही वारदात को अंजाम दिया हो गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
More Stories
कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को किया गिरफ्तार
पीएमजीएसवाय योजना ग्रामीण विकास के लिए वरदान : मंत्री श्री पटेल
राज्य उपभोक्ता आयोग से मिल रहा न्याय, अब तक 323 प्रकरणों की वीसी से हुई सुनवाई